रायबरेली : मार्ग दुर्घटना में वृद्ध गंभीर रूप से घायल
रायबरेली जिले में फतेहपुर मार्ग स्थित मीठापुर के पास एक लोडर ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने घायल वृद्ध...

रायबरेली जिले में फतेहपुर मार्ग स्थित मीठापुर के पास एक लोडर ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने घायल वृद्ध को अस्पताल पहुंचाया।
रामाश्रय 68 साल पुत्र रामप्रसाद निवासी नवल का पुरवा मजहरी बरारा साइकिल से अपने किसी रिश्तेदार के यहां से होकर अपने गांव जा रहा था। लोडर की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल वृद्ध रामाश्रय को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।