रायबरेली : सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
रायबरेली जिले में ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना रोड पर जमुनापुर के निकट रेलवे क्रासिंग की रेलिंग से टकरा कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि...

रायबरेली जिले में ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना रोड पर जमुनापुर के निकट रेलवे क्रासिंग की रेलिंग से टकरा कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गुरुवार की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव होरेसा निवासी कंधई (45) पुत्र मोतीलाल व रामखेलावन (32) पुत्र तुलसीराम बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी जमुनापुर के निकट सूची गोकना रोड की रेलवे क्रासिंग की रेलिंग से टकराकर दोनों घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल कंधई ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि रामखेलावन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताते हैं कि दोनों दिहाड़ी मजदूर का काम करते हैं और कहीं से काम करके वापस घर लौट रहे थे। उधर, कंधई की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।