Rae Bareli: Youth dies in road accident रायबरेली: सड़क हादसे में युवक की मौत, Raebareli Hindi News - Hindustan

रायबरेली: सड़क हादसे में युवक की मौत

रायबरेली जिले में मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली सुल्तानपुर रोड पर गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल सवार एक युवक को कुचल दिया । घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, रायबरेलीThu, 10 Sep 2020 12:17 PM
share Share
Follow Us on
रायबरेली: सड़क हादसे में युवक की मौत

रायबरेली जिले में मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली सुल्तानपुर रोड पर गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल सवार एक युवक को कुचल दिया । घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज कर कार्यवाही शुरू कर दी है । 

घटना थाना क्षेत्र में रायबरेली सुल्तानपुर रोड आज सुबह तकरीबन 8:00 बजे रेयान इंटरनेशनल स्कूल के पास की है । थाना क्षेत्र के पूरे छत्ता मजरे राही गांव निवासी राजू चौहान पुत्र हंसराज सब्जी बेचने का काम करता है। आज सुबह घर से सब्जी लेने के लिए साइकिल से सब्जी मंडी जा रहा था । तभी रोड पर पहुंचते रोड से गुजरे डीसीएम संख्या डीएल 1 डब्लू 1772 ने उसे कुचल दिया। घटना में राजू चौहान 28 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 100 का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दूसरी तरफ घटना में शामिल  चालक डीसीएम छोड़कर मौके से भागने में कामयाब रहा । जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी । इस संबंध में एसओ अरुण कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है। परिजनों से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।