डिवाइडर पोल से बाइक टकराने से बच्चे की मौत, दो घायल
Raebareli News - लालगंज-उन्नाव मार्ग पर बाइक सवार का नियंत्रण खो जाने से दुर्घटना हुई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिसमें 10 वर्षीय जीत की मौत हो गई। अन्य दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने शव को...

लालगंज,संवाददाता। लालगंज-उन्नाव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्छी का पुरवा गांव के पास मंगलवार की दोपहर बाइक सवार की अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे वह डिवाइडर में लगे पोल से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार तीन लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टर ने घायल एक दस वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया और दो घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरेनी थाना क्षेत्र के रघुराज सिंह का पुरवा मजरे मलके गांव के रहने वाले सचिन (24) पुत्र रज्जन अपनी नानी सुखराना (55) पत्नी रामआसरे निवासी शीतलाबख्श खेड़ा मजरे निहस्था के साथ अपने मौसेरे भाई जीत (10) पुत्र रामसजीवन निवासी सराय बैरिहाखेड़ा सरेनी को बाइक से इलाज कराने सेमरी चौराहा गया था। वापस लौटते समय लच्छी का पुरवा गांव के निकट सामने से आ रहे बाइक सवार के अचानक मोड देने से उसका संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक सड़क किनारे बने डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से जा टकराई। इससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद घायल दस वर्षर्ीय जीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सुखराना व उसके नाती सचिन को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।