नौकरी के नाम पर हड़पे सात लाख थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, केस
Rampur News - सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर दो भाई-बहनों ने एक व्यक्ति से सात लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। जब वह रांची पहुंचे, तब धोखाधड़ी...

सीआईएसएफ में नौकरी के नाम पर दो सगे भाई बहनों ने झांसा देकर सात लाख हड़प लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के ग्राम सिर्रा निवासी त्रिलोकी ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बीते वर्ष 2022 में सरकारी नौकरी लगवाने के लिए गांव निवासी ओमवीर के माध्यम से जिला मुरादाबाद स्थित थाना मझोला की आदर्श कालोनी निवासी शैलेन्द्र सिंह और उसकी पत्नी एकता से सम्पर्क हुआ था। एकता का भाई अंकुर का ओमवीर के घर आना जाना था। आरोप लगाया कि उसे झांसा दिया कि वह उसकी सरकारी नौकरी सीआईएसएफ में लगवा देगे। अंकुर ने खुद को रेलवे विभाग में तैनात होना बताया। झांसे में आकर उन्होंने सात लाख रुपये बैंक खातों के माध्यम से उन्हें दे दिए। कुछ दिन बाद जब नौकरी के नाम पर कहा तो उन्होंने एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। जिसको लेकर जब वह रांची पहुंचे तो उन्हें खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। आरोप लगाया कि जब उन्होंने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो रुपये देने से इनकार करते हुए झूठे मुकदमे में फसाने और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।