दिनभर बंद रहा राणा मिल का गेट, सिर्फ किसानों को इजाजत
Rampur News - आयकर विभाग ने राणा चीनी मिल पर छापेमारी की, जिसके दौरान मिल का गेट पूरी दिन बंद रहा। गन्ना लाने वाले ट्रैक्टरों को दूसरे गेट से अंदर जाने दिया गया। छापे के समय मिलकर्मियों के फोन जब्त कर लिए गए और...

शाहबाद। आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान राणा चीनी मिल का गेट दिनभर बंद रहा। सिर्फ गन्ना लाने वाले को दूसरे गेट से अंदर जाने की इजाजत रही। लेकिन एक वक्त के बाद खबर आम होते ही किसानों ने भी पहुंचने से गुरेज किया। उसके बाद मिल परिसर के अंदर-बाहर सन्नाटा पसरा रहा। छापे का वक्त सुबह तकरीबन छह बजे बताया जा रहा है। करीब दस- बारह गाड़ियां अंदर घुसते ही टीम के साथ आई पैरा मिलिट्री ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने गेट से लेकर अंदर जहां-जहां छापेमारी चल रही थी, सभी जगह नाकेबंदी कर दी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को फोर्स के जवानों ने मिल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। गन्ना ट्रालियों को दूसरे गेट से अंदर जाने दिया गया। दूसरा गेट भी सिर्फ उतनी ही देर के खोला जा रहा था, जितनी देर ट्राली को अंदर लेने में लग रही थी।
तलाशी से मिलकर्मियों के छूटे पसीने
छापा लगते ही टीम ने मिल कर्मियों के फोन जब्त कर लिए। उन्हें स्विच ऑफ करा दिया गया। इसके साथ ही सुबह ड्यूटी पूरी होने पर वापस आ-जा रहे थे मिलकर्मियों को सख्ती से तलाशी ली गई। तलाशी के बाद ही मिल कर्मियों और उनके वाहनों को मिल परिसर के बाहर व अंदर जाने दिया गया। कई मिल कर्मी बाहर ही रहे, वे अंदर जाने से घबराते रहे।
छापेमारी के नतीजे को लेकर रही उत्सुकता
आयकर विभाग के मिल में छापे की सूचना पर जब आम हुई तो लोग पल-पल की खबर जानने के लिए उत्सुक रहे। हालांकि अंदर से कुछ भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई। जिसके चलते तरह-तरह अफवाहें भी फैलती रहीं। दिनभर जानकारी लेने के लिए फोन घनघनाते रहे। चर्चा रही कि टीम ने मिल के कंप्यूटर से डेटा और जरूरी अभिलेख कब्जे में ले लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।