Massive Fire Destroys Household Goods Worth 30 Lakhs in Ganj Area शादी वाले घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, भारी नुकसान, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMassive Fire Destroys Household Goods Worth 30 Lakhs in Ganj Area

शादी वाले घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, भारी नुकसान

Rampur News - गंज थाना क्षेत्र में नासिर अली के घर में मंगलवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने 30 लाख रुपये का सामान जला दिया, जिसमें दहेज का सामान भी शामिल था। दमकल विभाग ने एक घंटे बाद पहुंचकर आग बुझाई। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 23 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
शादी वाले घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, भारी नुकसान

गंज थाना क्षेत्र में रहने वाले नासिर अली के घर में मंगलवार तड़के 4.45 बजे अचानक आग लग गई। इससे घर में रखा 30 लाख रुपये का सामान, घरेलू उपकरण जलकर राख हो गए। घटना के एक घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। दमकल विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू तो पा लिया मगर तब तक काफी सामान इस अग्निकांड में स्वाहा हो चुका था।

मोहल्ला बगदादी साहब की ज्यारत के पास में नासिर अली जुनेद अपने परिवार के साथ में रहते हैं। एक महीने बाद उनकी भतीजी की शादी है। शादी को लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं। घर में दान-दहेज का सामान खरीदकर रखा जा रहा था। मंगलवार को सुबह तड़के चार बजकर 45 मिनट पर शार्ट सर्किट की वजह से घर के दूसरी मंजिल पर आग लग गई। उस वक्त घर के सदस्य सोये हुए थे। कुछ देर में जब उनको घर के अंदर घुटन का अहसास हुआ तो सदस्यों की आंख खुल गई। देखा, आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि वे डर गए और घर से निकलकर सड़क पर आकर खड़े हो गए। निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर आग इतनी विकराल थी कि लोगों के रोंगटे खड़े होने लगे। परिवार वालों ने उसी क्षण दमकल विभाग को फोन द्वारा सूचना दी थी मगर दमकल की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में एक घंटे तक का समय लग गया। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक घर के अंदर रखा सामान जलकर राख हुआ पड़ा था। दहेज के सामान में फ्रिज, एसी, टीवी, सोने व चांदी के जेवरात आदि जलकर राख हो गए। घर का जरूरी सामान भी जलकर राख हुआ। सूचना पर दमकल विभाग के साथ-साथ पुलिस की टीम मौजूद रही। आग लगने की सूचना पर प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया है। जिसमें करीब 30 लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान है।

--जलने से बची कुरान, लोग रहे सुरक्षित

इस अग्निकांड में घर के सभी सदस्य सुरक्षित रहे। समय रहते उनकी आंख खुल गई और वे घर से निकलकर बाहर आ गए थे। आग की वजह से काफी सामान जलकर राख हुआ मगर घर में रखा पविन ग्रंथ कुरान सुरक्षित रही। घर के सदस्यों ने उसको सुरक्षित रूप में पाया।

बयान:-

आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची थी। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

योगेश वर्मा,उपनिरीक्षक दमकल विभाग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।