Municipality Team Searches for New Spaces for Shopkeepers Amid Eviction Notices दुकानदारों की शिफ्टिंग को जगह तलाशने में जुटी टीम, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMunicipality Team Searches for New Spaces for Shopkeepers Amid Eviction Notices

दुकानदारों की शिफ्टिंग को जगह तलाशने में जुटी टीम

Rampur News - रामपुर मार्ग पर दुकानदारों की समस्या हल करने के लिए नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने जगह की तलाश शुरू की है। 24 दुकानदारों को नोटिस दिए जाने से उनमें चिंता बढ़ गई है। दुकानदारों ने मांग की है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 15 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
दुकानदारों की शिफ्टिंग को जगह तलाशने में जुटी टीम

रामपुर मार्ग स्थित दुकानदारों की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से बुधवार को नगर पालिका की और राजस्व विभाग की टीम द्वारा जगह को तलाश किया जा रहा है जिसमे दो स्थानों पर जगह मिलने के संकेत मिल रहे है। टीम द्वारा तलाश की गई जमीन की रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है। नगर पालिका द्वारा तीन मई को चौबीस दुकानदारों को नोटिस दिए जाने से उनमें खलबली मची हुई है। वह रोजगार को लेकर परेशान है। नगर पालिका द्वारा यह दुकानें चालीस साल पहले बनाई गई थी। और किराए पर लोगों को दी गई थी। यह दुकान जीआईसी की जमीन में बनी है।

डीएम के आदेश पर नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया था जिसमें पंद्रह दिन का समय है। जो अट्ठारह मई को पूरा हो रहा है। पंद्रह दिन का समय नजदीक आने पर दुकानदार परेशान है। उनकी मांग है कि पहले तो उनकी दुकान खाली न कराई जाय यदि ऐसा किया जाता है तो उन्हें दुकान खाली कराने से पहले रोजगार से जोड़ने को दुकान बनाकर दी जाय। इसी को देखते हुए बुधवार को नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम द्वारा जगह को तलाश किया जा रहा है। नगर में दो स्थानों पर जगह मिलने के संकेत मिले है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।