दुकानदारों की शिफ्टिंग को जगह तलाशने में जुटी टीम
Rampur News - रामपुर मार्ग पर दुकानदारों की समस्या हल करने के लिए नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने जगह की तलाश शुरू की है। 24 दुकानदारों को नोटिस दिए जाने से उनमें चिंता बढ़ गई है। दुकानदारों ने मांग की है कि...

रामपुर मार्ग स्थित दुकानदारों की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से बुधवार को नगर पालिका की और राजस्व विभाग की टीम द्वारा जगह को तलाश किया जा रहा है जिसमे दो स्थानों पर जगह मिलने के संकेत मिल रहे है। टीम द्वारा तलाश की गई जमीन की रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है। नगर पालिका द्वारा तीन मई को चौबीस दुकानदारों को नोटिस दिए जाने से उनमें खलबली मची हुई है। वह रोजगार को लेकर परेशान है। नगर पालिका द्वारा यह दुकानें चालीस साल पहले बनाई गई थी। और किराए पर लोगों को दी गई थी। यह दुकान जीआईसी की जमीन में बनी है।
डीएम के आदेश पर नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया था जिसमें पंद्रह दिन का समय है। जो अट्ठारह मई को पूरा हो रहा है। पंद्रह दिन का समय नजदीक आने पर दुकानदार परेशान है। उनकी मांग है कि पहले तो उनकी दुकान खाली न कराई जाय यदि ऐसा किया जाता है तो उन्हें दुकान खाली कराने से पहले रोजगार से जोड़ने को दुकान बनाकर दी जाय। इसी को देखते हुए बुधवार को नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम द्वारा जगह को तलाश किया जा रहा है। नगर में दो स्थानों पर जगह मिलने के संकेत मिले है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।