Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNational Lok Dal Leaders Accuse Lekhpal of Negligence Over Land Dispute in Rampur
लेखपाल पर लगाया लापरवाही का आरोप
Rampur News - रामपुर में राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने लेखपाल पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुछ भूमाफिया गांव में मृतक के बच्चों की जमीन पर मैरिज हाल बना रहे हैं। लेखपाल ने अभी तक...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 26 March 2025 03:51 AM

रामपुर। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद सिराज ने लेखपाल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव ने कहा कि द्वारा मिलक बिचोला गांव में चमन और मोनिश की जमीन पर कुछ भूमाफिया मैरिज हाल का निर्माण कर रहे हैं। कहा कि इनके दोनों के पिता कि दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक गांव में तैनात लेखपाल द्वारा जमीन इन बच्चों के नाम नहीं चढ़ाई गई है। इस दौरान चमन जहां, मुशाहिद हुसैन, मनीष,मोहसिन, मोहम्मद सिराज,लाइक अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।