Power Outages Amid Scorching Heat Residents Frustrated as Temperatures Soar तापमान पहुंचा 38 डिग्री के पार, बिजली कटौती ने किया बेहाल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPower Outages Amid Scorching Heat Residents Frustrated as Temperatures Soar

तापमान पहुंचा 38 डिग्री के पार, बिजली कटौती ने किया बेहाल

Rampur News - जिले में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है और बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। शहर के कई क्षेत्रों में दिन-रात बिजली की कटौती हो रही है, जिससे लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है। गर्मी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 11 May 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
तापमान पहुंचा 38 डिग्री के पार, बिजली कटौती ने किया बेहाल

चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के बीच बिजली की अंधाधुध कटौती से लोग परेशान हैं। जिले में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। ऐसे में बिजली की अंधाधुंध कटौती से शहर से लेकर देहात तक हाहाकार मचा हुआ है। श्हर के सिविल लाइंस, पहाड़ी गेट, शाहबाद गेट,किला, गंज तो वहीं देहात के भोट,केमरीा, सैदनगर, पटवाई, स्वार, आदि क्षेत्रों में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में एक सप्ताह से दिन से रात बिजली की अंधाधुंध कटौती की जा रही है।

दिन में भी ट्रिपिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली आती है तो लो वोल्टेज होने से पंखा, कूलर और एसी चल नहीं पाते। ऐसे में गर्मी के कारण लोगों का हाल बुरा हो गया है। गर्मी में जहां तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है। ऐसे में बिजली की बेतहाशा कटौती से लोग परेशान हैं। इसके अलावा शहर के कई मोहल्लों में दोपहर 10 से चार बजे के बीच कटौती की गई। बिजली न आने की वजह से कूलर, पंखे आदि उपकरण ठप हो गए और गर्मी में लोग पसीने से तरबतर हो गए। बिजली की कटौती की वजह से दफ्तरों में भी लोगों का कामकाज प्रभावित हुआ। लोग अफसरों को कोसते रहे। लोगों ने बताया कि बिजली न आने पर विभाग के जिम्मेदारों से कटौती के बारे में पूछने के लिए कॉल करो तो वह कॉल रिसीव नहीं करते हैं। दिन व रात के समय बिजली की लुकाछिपी से लोग परेशान हो गए हैं। बिजली आने जाने के कारण लोगों की रात में नींद पूरी नहीं हो पा रही है। वहीं पेयजल आपूर्ति भी लड़खड़ा रही है। जिससे लोगों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। - शहर में जगह जगह जर्जर लाइनें और ट्रांसफार्मर को सही करने का काम चल रहा है। जिस कारण कुछ समय के लिए बिजली की कटौती की जाती है। जल्द ही इस समस्या से उपभोक्ताओं को राहत मिल जाएगी। - पीके शर्मा, अधिशासी अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।