रोडवेज का बढ़ा एक रुपये किराया, जेब पर पड़ेगा असर
Rampur News - रोडवेज बसों के यात्रियों को अब एक रुपये अधिक किराया देना होगा। टोल टैक्स में वृद्धि के कारण सभी रूट पर किराया बढ़ा दिया गया है। एआएम महेंद्र कुमार ने बताया कि रामपुर से दिल्ली, मथुरा, नोएडा, लखनऊ,...

रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब एक रुपये अधिक किराया देना होगा। टोल टैक्स बढ़ने की वजह से सभी रूट पर एक रुपये किराया बढ़ा दिया गया है। एआएम महेंद्र कुमार ने बताया टोल की दरों के बढ़ोतरी की वजह से रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया गया है। रामपुर से दिल्ली, मथुरा, नोएडा, लखनऊ, बरेली,मुरादाबाद,हल्द्वानी और लखनऊ रूट पर किराए में बढ़ोतरी की गई है। अब यात्रियों का एक रुपये अधिक देने होंगे। जिला पुराना किराया नया किराया
दिल्ली 345 346
मुरादाबाद 54 55
बरेली सेटेलाइट 105 106
रूद्वपुर 84 85
बरेली 100 101
हल्द्वानी 133 134
लखनऊ 485 486
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।