SP Leader Performs Stunt Riding Bicycle on Unipole Video Goes Viral यूनिपोल पर चढ़कर स्टंट करना सपा नेता को पड़ा भारी, जांच के आदेश, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSP Leader Performs Stunt Riding Bicycle on Unipole Video Goes Viral

यूनिपोल पर चढ़कर स्टंट करना सपा नेता को पड़ा भारी, जांच के आदेश

Rampur News - सपा नेता राम बहादुर सागर ने लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 40 से 50 फीट ऊंचे यूनिपोल पर साइकिल चलाते हुए स्टंट किया। जान की परवाह न करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 13 April 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
यूनिपोल पर चढ़कर स्टंट करना सपा नेता को पड़ा भारी, जांच के आदेश

सपा नेता ने पार्टी के प्रचार के लिए यूनिपोल पर चढ़कर साइकिल चलाते हुए स्टंट किया। जान की परवाह किए बगैर सुर्खियां बटोरने के लिए साइकिल को चलाता रहा। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सपा नेता राम बहादुर सागर ने लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे एक बड़ा यूनिपोल लगवाया है, जो करीब 40 से 50 फीट ऊंचा है। इस पर सपा नेता ने पार्टी का सिंबल साइकिल बनवाया है। सिर्फ इतना ही नहीं जान की परवाह किये बिना साइकिल पर बैठकर वीडियो भी बनवाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि यूनिपोल पर चढ़कर साइकिल चलाने का वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जांच सिविल लाइंस पुलिस को दी है। जांच के उपरांत आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।