डॉक्टर नीरज की हार्टअटैक से मौत
Rampur News - सैदनगर के दौकपुरी टांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर नीरज की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई। डॉक्टर पिछले 5 सालों से वहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी थे। मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर...

सैदनगर। दौकपुरी टांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज की हार्ट अटैक से मौत हो गई। डॉक्टर की अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। मामला अजीम नगर थाना क्षेत्र के दौकपुरी टांडा गांव का है। गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नीरज बीते 5 साल से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे। मंगलवार सुबह डॉक्टर नीरज अस्पताल को आए थे। कुछ देर बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी तो वह अस्पताल से गाड़ी उठा कर चल दिए। दोपहर करीब 12 बजे स्वार रोड पर उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो उन्होंने गाड़ी साइड से लगा दी। राहगीरों ने डॉक्टर को गाड़ी में बेहोश देखा तो उनके होश उड़ गए। कुछ परिचित लोग डॉक्टर को अपनी गाड़ी में बैठा कर जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक डॉ नीरज की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।