बहन को अस्पताल लेकर जा रहे युवक को पिकअप ने रौंदा, मौत
Rampur News - एक युवक अपनी चचेरी बहन को अस्पताल ले जा रहा था, तभी उसकी बाइक को एक पिकअप ने रौंद दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बरेली जिले के शाहबाद क्षेत्र में...

चचेरी बहन को अस्पताल लेकर जा रहे युवक की बाइक को पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चाचा जख्मी हो गया। चाचा की हालत नाजुक बनी हुई है। बरेली जिले के सिरौली निवासी आरिफ का बेटा आशू (20) बाइक से शाहबाद आ रहा था। बताया जा रहा है कि उसकी चचेरी बहन की तबयित खराब हो गई थी, इस पर परिजन उसे शाहबाद चिकित्सक के पास ला रहे थे। दूसरी बाइक से आशू आ रहा था, साथ में उसके चाचा रऊफ भी थे। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में एंट्री करते ही सुहावा गांव के पास उसकी बाइक को सामने से पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में चाचा-भतीजे बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों को बाहर अस्पताल ले जाया ज रहा था, रास्ते में आशू ने दम तोड़ दिया। रऊफ की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।