Unusual Love Story Couple Gets Married After Being Caught in Suspicious Situation प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, कराई शादी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUnusual Love Story Couple Gets Married After Being Caught in Suspicious Situation

प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, कराई शादी

Rampur News - सैदनगर के टांडा क्षेत्र में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। परिजनों ने उन्हें संदिग्ध हालत में देख हंगामा कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पंचायत के बाद, दोनों के परिवारों ने शादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 18 March 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, कराई शादी

सैदनगर। टांडा क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। आहट होने पर परिजनों ने दोनों को संदिग्ध हालत में देखा तो हंगामा हो गया। इस दौरान थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पंचायत के बाद प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी कर दी गई। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का था। गांव निवासी एक युवती का पड़ोस के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताते हैं कि रात को किसी समय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। दरवाजे पर तैयार खड़ी प्रेमिका अपने प्रेमी को कमरे के अंदर ले गई। कुछ देर बाद परिजनों को आहट हुई तो वह चौकन्ना हो गए। घर वालों ने कमरे में दोनों को संदिग्ध हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने दरवाजे को बाहर से बंदकर शोर मचा दिया। आसपास से तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। कमरे में बंद प्रेमी युवक के गांव के ही दूसरे मोहल्ले का था।

इस दौरान किसी ने पुलिस डायल 112 पर सूचना दे दी। सोचा मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रेमी के परिजनों एवं रिश्तेदारों को भी मौके पर बुला लिया गया। ग्राम प्रधान की मौजूदगी में दोनों पक्षों की पंचायत शुरू हुई। पंचायत में हुए समझौते के मुताबिक दोनों के परिजन शादी कराने को तैयार हो गए। ग्रामीणों ने पंडित को बुलाकर पूरे रीति रिवाज के साथ दोनों का विवाह कराया। इस मौके पर पुलिस कर्मियों के अलावा गांव के सम्मानित लोग भी मौजूद रहे। विवाह के कार्यक्रम के बाद दुल्हन की हाथों-हाथ विदाई कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।