Uttar Pradesh High School and Intermediate Exam Results Rampur Fails to Make Merit List इस बार यूपी की मेरिट में नहीं दिखा रामपुर का दम, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh High School and Intermediate Exam Results Rampur Fails to Make Merit List

इस बार यूपी की मेरिट में नहीं दिखा रामपुर का दम

Rampur News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। इस बार रामपुर के छात्रों ने मेरिट में स्थान नहीं बनाया, जबकि पिछले साल दो छात्र मेरिट में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 26 April 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
इस बार यूपी की मेरिट में नहीं दिखा रामपुर का दम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। लेकिन,इस बार के परिणाम ने रामपुर को कुछ निराश किया। इस बार यूपी की मेरिट में रामपुर को कोई भी परिक्षार्थी शामिल नहीं हो सका। हालाकिं,पिछली बार दो होनहार यूपी की मेरिट में शमिल हुए थे। शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा घोषित हुआ तो सभी की निगाह इस बार भी यूपी की मेरिट लिस्ट पर थी। शिक्षा विभाग समेत स्कूलों को भी यूपी की मेरिट में परिक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान था। लेकिन,जैसे ही परिणाम आया तो लिस्ट देख कुछ निराशा लगी। इस बार कोई भी परिक्षार्थी यूपी की लिस्ट में शामिल नहीं हो सका। जबकि,पिछले साल इंटर में श्री हरि इंटर कालेज के इंटर के छात्र अजय ने यूपी की सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया था। अजय ने इंटर की परीक्षा में पांच सौ में से 482 अंक पाए थे। उसने परीक्षा में 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। वहीं, जिले में दूसरे नंबर पर आए एसआरएम इंटर कॉलेज मिलक के छात्र अंकुश कुमार ने पांच सौ में से 480 अंक प्राप्त किए थे। उसकी 96 प्रतिशत अंक आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।