Water Conservation Initiatives Led by CDO Nandkishore Kalal Target for 2025-26 मानसून पूर्व हो जाएं वर्षा जल संचयन के कार्य: सीडीओ, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsWater Conservation Initiatives Led by CDO Nandkishore Kalal Target for 2025-26

मानसून पूर्व हो जाएं वर्षा जल संचयन के कार्य: सीडीओ

Rampur News - फोटो:को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक हुई। बैठक के दौरान सीडीओ ने जल संरक्षण को लेकर सभी संबंधित विभागों से जानकारी लेते हु

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 24 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
मानसून पूर्व हो जाएं वर्षा जल संचयन के कार्य: सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में जल संवर्धन, जल संरक्षण व जल शक्ति अभियान कैच द रेन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक हुई। बैठक के दौरान सीडीओ ने जल संरक्षण को लेकर सभी संबंधित विभागों से जानकारी लेते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विभागों द्वारा पूर्ण विवरण सहित कार्य योजना की जानकारी ली। जनपद में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन हेतु अमृत सरोवर निर्माण, तालाब जीर्णोद्धार के कार्य, अमृत सरोवर एवं तालाबों में रिचार्ज शाफ्ट का निर्माण, नदी जीर्णोद्धार कार्य, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना, चेक डैम निर्माण, गूल एवं नाला डेवलपमेंट, वाटरशेड डेवलपमेंट तथा वृक्षारोपण आदि कार्यों हेतु तत्काल कार्य योजना तैयार करते हुए कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश सीडीओ ने सभी विभागीय अधिकारियों को दिए। जिससे कि मानसून से पहले इन कार्यों को पूर्ण कर अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन किया जा सके। उन्होंने पांच विकास खंडों बिलासपुर, मिलक, सैदनगर, शाहबाद व स्वार में नदियों पर जल संरक्षण, जीर्णोद्धार व वृक्षारोपण के कराए जा रहे कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकीय प्रभाव प्रणव जैन ने बताया कि वर्ष 2025-26 में वृक्षारोपण हेतु प्राप्त लक्ष्य 2523060 के सापेक्ष 400000 पौधों का रोपण वन विभाग द्वारा तथा 2123060 पौधों का रोपण अन्य विभागों द्वारा किया जाना है। सीडीओ ने वृक्षारोपण कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु उच्च गुणवत्ता के पौधों का चयन करने के निर्देश डीएफओ को दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।