Saharanpur murder case Yogesh has been implicated instigating his parents and three sisters to commit suicide सहारनपुर हत्याकांड : माता-पिता और तीन बहनों को सुसाइड के लिए उकसाने में फंस चुका है योगेश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saharanpur murder case Yogesh has been implicated instigating his parents and three sisters to commit suicide

सहारनपुर हत्याकांड : माता-पिता और तीन बहनों को सुसाइड के लिए उकसाने में फंस चुका है योगेश

  • सहारनपुर जिले के गांव सांगाठेड़ा निवासी यागेश रोहिला पर पूर्व में भी गंभीर आरोप लगे हैं। वर्ष 2008 में योगेश के माता-पिता और तीन बहनों की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई थी। पड़ोसियों ने मामले में योगेश पर पांचों को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 22 March 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
सहारनपुर हत्याकांड : माता-पिता और तीन बहनों को सुसाइड के लिए उकसाने में फंस चुका है योगेश

सहारनपुर जिले के गांव सांगाठेड़ा निवासी यागेश रोहिला पर पूर्व में भी गंभीर आरोप लगे हैं। वर्ष 2008 में योगेश के माता-पिता और तीन बहनों की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई थी। पड़ोसियों ने मामले में योगेश पर पांचों को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन किसी के द्वारा गवाही नहीं देने पर उसे छोड़ दिया था। आरोप लगे थे कि योगेश रोहिला ने ही चाय में जहर देकर माता-पिता और तीनों बहनों को मार दिया है।

कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा निवासी योगेश रोहिला पर आरोप है कि उसने अपने तीन बच्चों को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए वारदाम को अंजाम दिया। आरोपी ने पत्नी के सिर में भी गोली मारी है, जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। योगेश कुमार पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। वर्ष 2008 में योगेश के पिता रमेश रोहिला, मां बाला देवी, बहन मोना, सीमा और अंजू की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई थी। पांचों के शवों को दो चिता में रखकर अंतिम संस्कार कर दिया था।

जांच में सामने आया था कि बैलगाड़ी से शवों को रखकर श्मशान घाट ले जाया गया था। तब पड़ोसियों ने योगेश रोहिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगे थे कि योगेश रोहिला ने माता-पिता और तीनों बहनों को चाय में जहर देकर मार दिया। इसलिए आनन-फानन में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। तब, पुलिस ने योगेश रोहिला हिरातस में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन उसके खिलाफ किसी ने गवाही नहीं दी थी और न ही कोई साक्ष्य दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने योगेश रोहिला को छोड़ दिया था। पुलिस के मुताबिक, मामला अब भी विचाराधीन है।

ये भी पढ़ें:यूपी में भाजपा नेता ने पत्नी समेत चार लोगों पर बरसाईं गोलियां, तीन बच्चों की मौत

शवों को खुर्द-बुर्द करने करने का केस भी किया था दर्ज

योगेश कुमार के माता-पिता और तीन बहनों की मौत का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक अंतिम संस्कार हो चुका था। इस मामले में पुलिस की ओर से शवों को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में योगेश रोहिला सहित कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी देहात का सागर जैन का कहना है कि मामला अभी भी विचाराधीन है। शवों को खुर्द-बुर्द करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 2008 में केस दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें:भाजपा नेता की दूसरी बीवी थी नेहा, चरित्र के शक में खत्म कर दिया पूरा परिवार

योगेश ने की थी दो शादी, दिल्ली में रहती हैं दो बहनें

बच्चों की हत्या और पत्नी पर गोली चलाने के आरोपी योगेश रोहिला की दो शादी हुई हैं। पुलिस के मुताबिक 2010 में अंबेहटा निवासी युवती योगेश रोहिला विवाह हुआ था, लेकिन पत्नी का निधन हो गया था। इसके एक वर्ष बाद योगेश रोहिला ने नेहा से शादी की थी। इसके पश्चात इनके तीन बच्चे पैदा हुए, जिनमें दो बेटे और बड़ी बेटी हैं, जिनकों आरोपी योगेश ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। वहीं, योगेश की पांच बहने थी। 2008 में तीन की मौत हो गई थी, जबकि दो बहनें दिल्ली ससुराल में रहती हैं।