यूपी में भाजपा नेता ने पत्नी समेत चार लोगों पर बरसाईं गोलियां, तीन बच्चों की मौत
- यूपी के सहारनपुर में भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिससे तीनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।

यूपी के सहारनपुर में शनिवार की दोपहर भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। दो बेटे और एक बेटी की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है, उसका अस्पताल में इलाज जारी है। दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो परिवार के चार लोग खून से लथपथ जमीन में पड़े थे। आरोपी भागने के प्रयास में था लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर उसकी धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
गंगोह के गांव सांगाठेडा निवासी 42 वर्षीय योगेश रोहिला भाजपा जिला कार्यकारिणी का सदस्य है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह घर पर पत्नी नेहा (38 वर्षीय), बेटी श्रद्धा (11 वर्षीय), बेटा देवांश (छह वर्षीय) और शिवांश (पांच वर्षीय) के साथ मौजूद था। बगल वाले मकान में चाचा ने घर में चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह योगेश के घर चले गए, वहां देखा कि योगेश पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा है। चाचा ने विरोध किया तो योगेश ने चाचा को एक कमरे में बंद कर दिया और देखते ही देखते अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सबसे पहले पत्नी नेहा, फिर बारी बारी से बेटी व दोनों बेटों के कनपटी (32 बोर, इंडियन मेड) पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही पत्नी और तीनों बच्चों लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़े। गोलियों की तड़तडाहट से ग्रामीण परिवार की ओर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बेटी श्रद्धा दम तोड़ चुकी थी।
पत्नी और दोनों बेटे लहूलुहान हालत में तड़प रहे थे। ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस गांव पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोह भेजा गया, वहां गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते से पहले ही दोनों बेटों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इमरजेंसी में चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जबकि नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनीं है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी ग्रामीण सागर जैन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से कई साक्ष्य जुटाये। खास बात है कि योगेश की यह दूसरी पत्नी थी, पहली पत्नी की जहर सेवन से वर्ष 2010 में मौत हो चुकी है।
वर्ष 2008 में आरोपी के माता-पिता व तीन बहनों की जहर खाने से हो चुकी मौत
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी योगेश रोहिला के माता-पिता व तीन बहनों की वर्ष 2008 में जहर खाने से मौत हो चुकी है। मामले में एक मुकदमा योगेश ने पहले कुछ पड़ोसियों पर कराया था। बाद में पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे में योगेश पर आत्महत्या के लिए उकसाने व शवों को खुर्द बुर्द करने का मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि बाद में मुकदमे में कोर्ट से योगेश को राहत मिली थी। योगेश की दो बहनों की पहले ही शादी हो चुकी है। वह दिल्ली में रहती है।
सहारनपुर एसएसपी रोहित सजवाण थाना गंगोह अंतर्गत योगेश रोहिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी व तीन बच्चों को गोली मार दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि बेटी की मौत हो चुकी थी। पत्नी और दोनों बच्चे खून से लथपथ हालत में तड़प रहे थे। पूछताछ में योगेश ने बताया कि पत्नी के चरित्र को लेकर परेशान था, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया। मौके से जिस लाइसेंसी रिवाल्वर से घटना को अंजाम दिया गया, वह बरामद कर ली गयी है।