प्रिंस हत्याकांड के खुलासे को चार टीमों को लगाया
Saharanpur News - देवबंद के गांव भायला खुर्द में 12 वर्षीय प्रिंस की मौत के मामले में पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चार गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की...

देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव भायला खुर्द में कंवरपाल के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस की मौत के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ आरोपी तक नहीं पहुंच सके। प्रिंस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर पर चार जगह चोट के गहरे निशान मिले हैं। उच्चाधिकारियों ने हत्या के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच सहित चार टीमों को लगाया है।
गांव भायला खुर्द निवासी प्रिंस सोमवार को घर के बाहर से संदिग्ध अवस्था में गायब हो गया था। परिजनों ने रात में ही उसकी गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली में दे दी थी। मंगलवार को उसका शव घर से 500 मीटर दूर स्थित गन्ने के खेत में मिट्टी के ढेर दबा हुआ मिला। शव से कुछ दूरी स्थित कपड़े और जूते मिलने के बाद पुलिस शव तक पहुंच सकी। प्रिंस की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
हालांकि बुधवार को आई उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चार जगह गहरी चोट लगाना आया है। इसके अलावा ऐसा कुछ भी नहीं निकला जो उसके साथ कुछ गलत होने की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ रविकांत पाराशर ने बताया कि घटना के खुलासे को क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सहित स्थानीय पुलिस सक्रिय है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गांव के ही चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन दूसरा दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ आरोपी तक नहीं पहुंच सके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।