Ancient Banyan Tree Falls at Hazrat Makhdoom Sahib Dargah During Storm No Casualties दरगाह में खड़ा हजारों वर्ष बरगद का पेड़ गिरा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsAncient Banyan Tree Falls at Hazrat Makhdoom Sahib Dargah During Storm No Casualties

दरगाह में खड़ा हजारों वर्ष बरगद का पेड़ गिरा

Saharanpur News - शुक्रवार को तेज आंधी तूफान के कारण हजरत मखदूम साहब की दरगाह में खड़ा हजारों वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिर गया। गनीमत यह रही कि जब पेड़ गिरा, आसपास कोई नहीं था। जुमे की नमाज समाप्त होने के बाद यह घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 17 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
दरगाह में खड़ा हजारों वर्ष बरगद का पेड़ गिरा

सरसावा शुक्रवार को तेज आंधी तूफान से हजरत मखदूम साहब की दरगाह में खड़ा हजारों वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिर गया। गनीमत यह रही कि जब पेड़ गिरा तो उसे समय उसके आसपास कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। शुक्रवार दोपहर एक बजे करीब तेज आंधी तूफान आया, जिस कारण अंबाला रोड स्थित हजरत मखदूम साहब की दरगाह में खड़ा हजारों वर्ष पुराना बरगद का पेड़ नीचे गिर गया। हाजी मसूद ने बताया कि शुक्रवार को कस्बे एवं देहात के अलावा क्षेत्र से सैकड़ों लोग दरगाह में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए आते हैं। ऊपर वाले का करम है कि जुमे की नमाज समाप्त हो गई थी और सभी अपने घर चले गए।

तभी अचानक तेज आंधी तूफान आया और यहां दरगाह में खड़ा हजारों वर्ष पुराना बरगद का पेड़ एक आवाज के साथ नीचे गिर गया। अल्लाह का करम है कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दे हजरत मखदूम साहब की दरगाह एक प्रसिद्ध दरगाह है। यहां हर वर्ष मेला भी लगता है हजरत मखदूम साहब अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के भांजे भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।