पत्नी संग छेड़छाड़ से आहत ड्राइवर ने दी जान
Saharanpur News - बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव में, पत्नी के साथ छेड़छाड़ से आहत होकर मेहरबान नामक ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले एक युवक ने पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी और पुलिस ने मामला दर्ज किया था।...

बड़गांव सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव में पत्नी संग छेड़छाड़ से आहत होकर ड्राइवर ने जान दे दी। गांव के ही एक पड़ोसी युवक ने दो दिन पहले छेड़छाड़ की थी, पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था।
गांव मोहम्मदपुर गाडा निवासी मेहरबान(35) ने मंगलवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मेहरबान देहादून में किसी के यहां ड्राइवर था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम पर भेजा। मेहरबान कई दिन से घरेलू तनाव में था। मृतक की पत्नी ने रविवार को गांव के ही एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने के आरोप लगाकर थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से आहत होकर मेहरबान ने जान दे दी। चर्चा यह भी है कि शिकायतकर्ता पत्नी ने पति की बिना रजामंदी के ही आरोपी से फैसला कर लिया। सोमवार रात ही घर पर आया था। उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां है।
एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।