26 घंटे बाद ई-रिक्शा चालकों का धरना समाप्त
Saharanpur News - ट्रांसपोर्ट नगर के संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर ई-रिक्शा चालकों का धरना 26 घंटे बाद समाप्त हुआ। चालकों ने रूट निर्धारण में संशोधन समेत छह मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ...

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर चल रहा ई-रिक्शा चालकों का धरना 26 घंटे बाद समाप्त हो गया। चालकों ने रूट निर्धारण में संशोधन समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया था। धरने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर भी खासा असर पड़ता दिखाई दिया। भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के बैनर तले ई-रिक्शा चालकों ने चालान व रूट आवंटन प्रणाली में अनियमितताओं के विरोध में बुधवार से धरना शुरू किया था। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, आरटीओ प्रशासन देवमणि भारतीय, आरटीओ प्रवर्तन वीके सिंह और एआरटीओ एमपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर चालकों से वार्ता कर समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की गई। ई-रिक्शा चालकों ने ट्रांसपोर्ट नगर के दोनों मुख्य गेट बंद कर दिए गए थे, जिससे आवागमन बाधित हो गया। कई स्थानों पर ई-रिक्शा चालकों ने सवारियों को बीच रास्ते में उतार दिया, जिससे आम जनता को खासी परेशानी उठानी पड़ी। धरने के दौरान जनकपुरी, देहात कोतवाली, शहर कोतवाली और कोतवाली मंडी की पुलिस फोर्स तैनात रही। राहुल शर्मा, हाजी रियाज राणा, संसार चौधरी, जैद गौर, रहमान, गुफरान आदि रहे।
ई-रिक्शा चालकों की मांग थी कि फिटनेस व लाइसेंस की निर्धारित सरकारी फीस से अधिक वसूली न हो, रूट निर्धारण में संशोधन तक चालान न किया जाए, पूर्व में कटे चालानों को वापस लिया जाए, जिनके पास लाइसेंस या फिटनेस नहीं है उन्हें एक माह की मोहलत मिले और सीज ई-रिक्शा को जुर्माना लेकर छोड़ा जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।