Fraud in MST Passes ARM Files Report Against Center In-Charge in Saharanpur एमएसटी पास में गबन का आरोप, केंद्र प्रभारी पर मुकदमा दर्ज, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFraud in MST Passes ARM Files Report Against Center In-Charge in Saharanpur

एमएसटी पास में गबन का आरोप, केंद्र प्रभारी पर मुकदमा दर्ज

Saharanpur News - कोतवाली सदर बाजार में मासिक यात्रा पास के गबन के आरोप में एआरएम ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में पाया गया कि केंद्र प्रभारी ने MST पास धारकों से पूरी राशि वसूल कर कम दूरी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 19 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
एमएसटी पास में गबन का आरोप, केंद्र प्रभारी पर मुकदमा दर्ज

कोतवाली सदर बाजार में मासिक यात्रा (एमएसटी) पास के नाम पर गबन करने के आरोप में एआरएम ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला परिवहन निगम के सहारनपुर से जुड़ा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवहन निगम के एआरएम जोगेंद्र सिंह ने कोतवाली सदर बाजार में दर्ज कराए मामले में बताया कि वरिष्ठ लेखाकार धीरज कुमार गोयल ने 13 मई को केंद्र प्रभारी ऋषिराज यादव से पूर्व में जारी एमएसटी पास की जानकारी मांगी थी। 14 मई को केंद्र प्रभारी ने 18 पुरानी एमएसटी जमा कर दी, जिनमें से दो पास क्रमांक 553387 व 553400 में अनियमितता मिली है।

एमएसटी संख्या 553387 का पास जोनी कुमार के नाम सहारनपुर-खेडा-गंगोह मार्ग के लिए 2196 रुपये में बनाया था, जबकि निगम कोष में 694 रुपये ही जमा कराए गए। पंजिका में यह पास सहारनपुर-गागलहेड़ी मार्ग पर दर्शाया गया था। एमएसटी संख्या 553400 में पास हुमा के नाम से सहारनपुर-देवबंद मार्ग पर 2376 रुपये में जारी किया गया, लेकिन निगम कोष में 694 रुपये ही जमा हुए थे। पंजिका में इसे भी सहारनपुर-गागलहेड़ी मार्ग पर दर्शाया गया था। इन दोनों पास की जांच में पाया गया कि केंद्र प्रभारी ने एमएसटी पास धारकों से पूरी राशि वसूल कर कम दूरी के मार्ग का किराया निगम कोष में जमा करा दिया। आरोप है कि अभिलेखों में छेड़छाड़ की गई। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि एआरएम की तहरीर पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।