Uttar Pradesh Power Corporation Contract Workers Continue Protest Against Layoffs बिजली संविदा कर्मियों का सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsUttar Pradesh Power Corporation Contract Workers Continue Protest Against Layoffs

बिजली संविदा कर्मियों का सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी

Badaun News - उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के संविदा कर्मचारियों ने सर्किल कार्यालय पर सत्याग्रह जारी रखा है। उन्होंने 19 मई से कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। छटनी के खिलाफ यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 19 May 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
बिजली संविदा कर्मियों का सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी

उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलेभर के बिजली संविदाकर्मियों का सर्किल कार्यालय पर चल रहा सत्याग्रह रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान संविदाकर्मियों ने 19 मई की रात से कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की। विद्युत निगम में संविदाकर्मियों की छटनी किए जाने के विरोध में संविदाकर्मियों का सत्याग्रह तीसरे दिन भी सर्किल कार्यालय पर जारी रहा। संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत निगम के अंर्तगत विभिन्न उपकेंद्रों पर कार्यरत आउटसोर्स विद्युत कर्मियों को बिना किसी लिखित आदेश के छटनी के नाम पर हटा दिया गया। जिससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि छटनी के विरोध में कर्मचारियों का सत्याग्रह जारी है। कहा कि मांगो के समर्थन में शक्ति भवन लखनऊ में संविदाकर्मियों ने सत्याग्रह किया था। जहां से प्रबंधन ने कर्मचारियों को गिरफ्तार कराकर ईको गार्डन में भिजवा दिया। गिरफ्तारी के विरोध व मांगो के समर्थन में संविदा कर्मियों की सत्याग्रह जारी है। कहा कि संघ पदाधिकारी 10 मई को ऊर्जा मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे। साथ ही 19 मई से संविदाकर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे। सत्याग्रह प्रेमपाल प्रजापति, धर्मवीर यादव, गुलाब सिंह, सीटू यादव, कैलाश, सेवाराम, दीपक मौर्य, आदि दर्जनों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।