Dev Rishi Narad Jayanti and Hindi Journalism Day Celebrated with Focus on Innocent Killings in Pahalgam ब्रह्माण्ड के पत्रकार थे देवर्षि नारद: आशुतोष, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDev Rishi Narad Jayanti and Hindi Journalism Day Celebrated with Focus on Innocent Killings in Pahalgam

ब्रह्माण्ड के पत्रकार थे देवर्षि नारद: आशुतोष

Bulandsehar News - देवर्षि नारद जयंती एवं हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहलगाम में निर्दोषों की हत्या पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता आशुतोष ने कहा कि भारत में डेमोग्राफिक बदलाव हो रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 19 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
ब्रह्माण्ड के पत्रकार थे देवर्षि नारद: आशुतोष

देवर्षि नारद जयंती एवं हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहलगाम में हमले के दौरान हुई निर्दोषों की हत्या पर चिंतन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र नई दिल्ली के निदेशक आशुतोष ने कहा कि भारत देश मे हो रहे डेमोग्राफिन बदलाव हो रहा है। पहलगाम में निर्दोष हिन्दूओं की हत्या कर दी गई। जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा अतंकवादी घटना होती हैं। उन्होंने कहा कि पहले ब्रहमाण्ड के पत्रकार देवर्षि नारद हुआ करते। इस दौरान पत्रकारिता को कैसे और बेहतर ढंग से किया जा सकता है। उस पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर नारद जयंती की शुभकामनाएं दी गईं। संचालन अखंड प्रताप ने किया। इस मौके पर अजय गोयल, मनवीर सिंह, सह जिला प्रचार राजेश गोयल, अनुतोष, अखिलेश तिवारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।