Gangoh Celebrates Shri Balaji Birth Festival with Morning Procession and Community Festivities श्रीबालाजी जन्मोत्सव पर निकाली प्रभातफेरी का किया स्वागत, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGangoh Celebrates Shri Balaji Birth Festival with Morning Procession and Community Festivities

श्रीबालाजी जन्मोत्सव पर निकाली प्रभातफेरी का किया स्वागत

Saharanpur News - गंगोह में श्री बालाजी जन्मोत्सव के शुभारंभ पर प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। बैंड बाजे के साथ निकाली गई इस फेरी का नगरभर में पुष्पवर्षा और जलपान से स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने धर्मध्वजा के साथ भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 10 April 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
श्रीबालाजी जन्मोत्सव पर निकाली प्रभातफेरी का किया स्वागत

गंगोह श्रीबालाजी जन्मोत्सव के शुभारंभ पर निकली प्रभातफेरी का नगरभर में पुष्पवर्षा व जलपान आदि से स्वागत किया गया।

श्री बालाजी धाम सेवा समिति के तत्वावधान में मोहल्ला ईशरा स्थित श्री शिव दुर्गा भवनेश्वरी देवी पंचायती मंदिर से बैंड बाजे के साथ निकाली गई। प्रभात फेरी में बडी संख्या में शामिल श्रद्धालु धर्मध्वजा लेकर चल रहे थे। होली चौक पर जनकल्याण यज्ञ एवं मंदिर पर आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। बसंत शर्मा और राजेश नामदेव यजमान रहे। दीपक मित्तल और सुभाषचंद गर्ग ने श्री बालाजी महाराज की चोला वस्त्र अर्पण एवं श्रंगार सेवा की। मंदिर में प्रदीप गोयल एवं अर्पित गोयल द्वारा 108 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। संस्थाध्यक्ष अशोक गोयल, प्रवीण गुप्ता, राकेश गोयल, भारत गर्ग, शानू गर्ग, आशीष गोयल, मामचंद, नितिन गर्ग, सतीश सिंघल, सचिन गर्ग, अंकित, शगुन गोयल, शालू कश्यप आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।