Gangoh Clash Two Arrested After Shooting Incident Between Youth Groups युवकों की गुटबाजी में हुई मारपीट व फायरिंग में दो गिरफ्तार, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGangoh Clash Two Arrested After Shooting Incident Between Youth Groups

युवकों की गुटबाजी में हुई मारपीट व फायरिंग में दो गिरफ्तार

Saharanpur News - गंगोह में युवकों के दो गुटों के बीच झगड़े और फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद हुई। यह घटना 14 अप्रैल को हुई जब पूर्व विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 16 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
 युवकों की गुटबाजी में हुई मारपीट व फायरिंग में दो गिरफ्तार

गंगोह युवकों के दो गुटों में हुई मारपीट और फायरिंग में पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तमंचा व बाइक बरामद हुई है।

गंगोह में नकुड़ रोड पर डीबीएम आटोमोबाइल कंपनी में पार्ट्स बनाने का कार्य होता है। कंपनी में अमित पुत्र जरासिंह निवासी मोहदीपुर और समर उर्फ समरयाब निवासी हाजीपुर कार्य करते है। दोनों के बीच 11 अप्रैल को कहासुनी हो गई थी, जिसे लेकर चल रहे मनमुटाव के कारण कंपनी में ही 14 अप्रैल को दोबारा फिर कहासुनी हुई। इसी झगड़े व कहासुनी के चलते जब कंपनी से काम निपटाकर अमित अपने घर जा रहा था तो अमित व उसके साथियों सचिन व अरुण के साथ बीराखेडी बन्दाहेडी के रास्ते में समर उर्फ समरयाब व उसके साथियों फैसल पुत्र जाकिर निवासी हाजीपुर व अन्य ने गाली-गलौच, जानलेवा फायरिंग की। जिससे वह बाल बाल बचे। इस बारे में अमित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने ताताहेडी के समीप स्थित कंजरो वाले बाग से फैसल पुत्र जाकिर उम्र 21 वर्ष व उमैर पुत्र जाबिर उम्र 22 वर्ष को मय तमंचे, कारतुस, खोखे व बाइकों के साथ गिरफ्त में लेकर जेल भिजवा दिया है। पुलिस टीम में एसआई देवेन्द्र पाल तोमर, सतेन्द्र सिंह, सचिन व संदीप रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।