Inspection Reveals Poor Conditions in Saharanpur Primary Schools Lack of Cleanliness Discipline and Quality Meals विद्यालयों की बदहाली उजागर, अलमारी में बंद मिली खेल सामग्री, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsInspection Reveals Poor Conditions in Saharanpur Primary Schools Lack of Cleanliness Discipline and Quality Meals

विद्यालयों की बदहाली उजागर, अलमारी में बंद मिली खेल सामग्री

Saharanpur News - सहारनपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया, जहां गंदगी, छात्रों की अनुपस्थिति, और शिक्षा स्तर में कमी पाई गई। खेल सामग्री बंद मिली और मिड डे मील की गुणवत्ता खराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 24 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालयों की बदहाली उजागर, अलमारी में बंद मिली खेल सामग्री

सहारनपुर बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल चौधरी ने कई प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां उजागर हुईं। नानौता क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भारी दिन्दरपुर में स्कूल परिसर में गंदगी मिली, तो अधिकांश छात्र यूनिफॉर्म के बिना थे। साथ ही शैक्षिक स्तर भी असंतोषजनक मिला। वहीं बच्चों के विकास के लिए स्कूल में आवंटित की गई खेल सामग्री भी अलमारी में बंद मिली। यही नहीं स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता भी सही नहीं पायी गई। नए सत्र से प्रिंसिपल द्वारा शिक्षक डायरी भी नहीं बनायी गई।

यूपीएस ओलरा मर्ज में सहायक अध्यापक शक्ति राणा बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, जबकि पंजिका में उनके हस्ताक्षर थे। 142 नामांकित छात्रों में केवल 49 उपस्थित मिले। शिक्षिकाओं की डायरियाँ अपूर्ण थीं और विद्यालय में टीएलएम व समय सारणी भी नहीं मिली। रामपुर मानिहारन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चारोह में भी लापरवाही देखने को मिली। विद्यार्थी बिना चटाई के फर्श पर बैठकर निम्न गुणवत्ता का मध्यान्ह भोजन खा रहे थे। भोजन में न तो हरी सब्जियाँ थीं, न ही पोषणयुक्त सामग्री। यहां भी उपस्थिति कम और शिक्षकों की अनुशासनहीनता पाई गई। बीएसए ने बताया कि संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, स्पष्टीकरण संतोषजनक ना मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।