नवाज देवबंदी ने कविता संग्रह आईना का विमोचन किया
Saharanpur News - सहारनपुर में कवि सतीश ठकराल के कविता संग्रह 'आईना' का विमोचन अंतर्राष्ट्रीय शायर नवाज देवबंदी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और राष्ट्रगान से हुई। नवाज देवबंदी ने अपनी शायरी से श्रोताओं को...

सहारनपुर समन्वय एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कवि सतीश ठकराल के कविता संग्रह आईना का बुधवार को अंबाला रोड स्थित एक सभागार में अंतर्राष्ट्रीय शायर नवाज देवबंदी ने विमोचन किया। साहित्य प्रेमियों ने इसकी जमकर सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और बांसुरी की मधुर धुन पर राष्ट्रगान के साथ हुई।
मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉ नवाज देवबंदी ने आईना, प्यार और मां जैसे विषयों को अपने शायराना अंदाज में जोड़ते हुए श्रोताओं को भावविभोर कर दिया तो वहीं-“किस एतिहात से मैंने बनाया आईना, मैं खुद ही टूट गया बनाते-बनाते” लाइनों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए। व्यापारी नेता शीतल टंडन ने उनके साहित्यिक-सामाजिक योगदान की सराहना की और उनके समर्पण को प्रेरणास्पद बताया। कवि सतीश ठकराल ने कहा कि हर व्यक्ति के भीतर एक कवि होता है, बस कुछ उसे कागज़ पर उतारते हैं, कुछ मन में ही रख लेते हैं। गवर्नर स राजपाल सिंह एवं डॉ. आरपी सारस्वत ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि पेड़ लगाना ही नहीं, उन्हें बचाना भी उतना ही जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ओपी गौड़, जबकि संचालन राकेश शर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।