International Poet Nawaz Deobandi Launches Satish Thakral s Poetry Collection Aaina in Saharanpur नवाज देवबंदी ने कविता संग्रह आईना का विमोचन किया, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsInternational Poet Nawaz Deobandi Launches Satish Thakral s Poetry Collection Aaina in Saharanpur

नवाज देवबंदी ने कविता संग्रह आईना का विमोचन किया

Saharanpur News - सहारनपुर में कवि सतीश ठकराल के कविता संग्रह 'आईना' का विमोचन अंतर्राष्ट्रीय शायर नवाज देवबंदी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और राष्ट्रगान से हुई। नवाज देवबंदी ने अपनी शायरी से श्रोताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 24 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
नवाज देवबंदी ने कविता संग्रह आईना का विमोचन किया

सहारनपुर समन्वय एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कवि सतीश ठकराल के कविता संग्रह आईना का बुधवार को अंबाला रोड स्थित एक सभागार में अंतर्राष्ट्रीय शायर नवाज देवबंदी ने विमोचन किया। साहित्य प्रेमियों ने इसकी जमकर सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और बांसुरी की मधुर धुन पर राष्ट्रगान के साथ हुई।

मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉ नवाज देवबंदी ने आईना, प्यार और मां जैसे विषयों को अपने शायराना अंदाज में जोड़ते हुए श्रोताओं को भावविभोर कर दिया तो वहीं-“किस एतिहात से मैंने बनाया आईना, मैं खुद ही टूट गया बनाते-बनाते” लाइनों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए। व्यापारी नेता शीतल टंडन ने उनके साहित्यिक-सामाजिक योगदान की सराहना की और उनके समर्पण को प्रेरणास्पद बताया। कवि सतीश ठकराल ने कहा कि हर व्यक्ति के भीतर एक कवि होता है, बस कुछ उसे कागज़ पर उतारते हैं, कुछ मन में ही रख लेते हैं। गवर्नर स राजपाल सिंह एवं डॉ. आरपी सारस्वत ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि पेड़ लगाना ही नहीं, उन्हें बचाना भी उतना ही जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ओपी गौड़, जबकि संचालन राकेश शर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।