Jain Community Protests Demolition of 30-Year-Old Jain Temple in Mumbai मुंबई में जैन समाज का मंदिर तोड़े जाने पर जताया समाज ने आक्रोश, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsJain Community Protests Demolition of 30-Year-Old Jain Temple in Mumbai

मुंबई में जैन समाज का मंदिर तोड़े जाने पर जताया समाज ने आक्रोश

Saharanpur News - देवबंद में जैन समाज ने मुंबई में 30 साल पुराने जैन मंदिर को बीएमसी द्वारा असंवैधानिक तरीके से तोड़े जाने के खिलाफ आक्रोष व्यक्त किया। जैन प्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मंदिर के पुनर्निर्माण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 22 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई में जैन समाज का मंदिर तोड़े जाने पर जताया समाज ने आक्रोश

देवबंद। मुंबई में बीएमसी द्वारा जैन समाज 30 वर्ष पुराना जैन मंदिर असंवैधानिक तरीके से तोड़े जाने और जैन श्रद्धालुओं आक्रोष व्यक्त किया। सोमवार को एसडीएम को राष्ट्रपति को संबोधित दिए ज्ञापन में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करा पुन: मंदिर का निर्माण कराए जाने की मांग की गई। श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के नेतृत्व में जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम युवराज सिंह को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम देवेंद्र फंडवीस को संबोधित ज्ञापन में विले पार्ले स्थित जैन समाज के मंदिर को जेसीबी मशीन से 16 अप्रैल को तोडे जाने का आरोप लगाया। जबकि मंदिर की उसी दिन कोर्ट में सुनवाई थी। मंदिर को ध्वस्त किए जाने से जैन समाज के पूज्य तीर्थंकरों की मूर्तियों का अपमान किया गया। श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष मोनी जैन, महामंत्री शुभम जैन, मनोज जैन (पिल्लू), अंकित जैन, अमित जैन, विजेंद्र जैन, मुकेश जैन, प्रतिक जैन और संयम जैन सहित समाज के अन्य लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।