प्रबंध समिति के चुनाव में मनोज अध्यक्ष और अमित प्रबंधक बने
Saharanpur News - गांव रंधेड़ी के जनता जूनियर हाई स्कूल में प्रबंध समिति के चुनाव में मनोज कुमार अध्यक्ष और अमित कुमार प्रबंधक के रूप में विजयी रहे। मनोज कुमार को 301 वोट मिले, जबकि अमित कुमार को 306 वोट मिले। अन्य...

गांव रंधेड़ी के जनता जूनियर हाई स्कूल में प्रबंध समिति के चुनाव में मनोज कुमार अध्यक्ष व अमित कुमार प्रबंधक विजयी रहे। चुनाव अधिकारी गांधी इंटर कालेज अंबेहटा के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गर्ग ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चौ. मनोज कुमार अलीपुरा 301 व नाथीराम 241 वोट मिले। प्रबंधक पद पर चौ. अमित कुमार को 306 व चौ. प्रदीप कुमार को 244 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर जोध सिंह 312 व डा. मदन सिंह को 232 वोट मिले। इसके अलावा विनोद कुमार, सितम सिंह, गुलाब सिंह, बाबूराम, ओम सिंह, नाथीराम, नरेंद्र, सतीश राणा, सतीश कुमार विजय रहे। विजेताओं का अनुज प्रधान व अन्य लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। पर्यवेक्षक खंड शिक्षा अधिकारी गंगोह एपी ओझा रहे। पूर्व प्रधान जयपाल सिंह, चौधरी अफसर , रणबीर सिंह, सनी चौधरी, बलकार फौजी, यशपाल सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।