National Lok Adalat Resolves 4 49 Lakh Cases and Secures 36 Crore in Compensation राष्ट्रीय लोक अदालत में 4.49 लाख वादों का निस्तारण , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNational Lok Adalat Resolves 4 49 Lakh Cases and Secures 36 Crore in Compensation

राष्ट्रीय लोक अदालत में 4.49 लाख वादों का निस्तारण

Saharanpur News - जिले की सभी तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 4.49 लाख वादों का निस्तारण हुआ और 36 करोड़ की धनराशि अर्जित की गई। पति-पत्नी के बीच विवाद भी सुलझाए गए। जिला जज तरुण सक्सेना ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 11 May 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत में 4.49 लाख वादों का निस्तारण

दीवानी कचहरी सहित जिले की सभी तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके तहत सुलह-समझौते के आधार पर 4.49 लाख वादों को निस्तारण हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत में 36 करोड़ की धनराशि अर्जित की गई। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवादों के वाद भी निस्तारित हुए, जिसमें दंपती दोबारा एक साथ रहने को राजी हो गए। शनिवार को दीवानी कचहरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज तरुण सक्सेना दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला जज तरूण सक्सेना के तीन वादों का निस्तारण हुआ। प्रधान न्यायाधीश परिवाल न्यायालय देवेंद्र सिंह के 146 वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर पीठासीन अधिकारी अंबर रावत के 59 वाद निस्तारित किए गए।

स्थाई लोक अदालत नरेंद्र कुमार के नौ वाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के 5456 वाद, सिविल जज सौरभ श्रीवास्तव के 81 वादों का निस्तारण हुआ। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के 2144, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय पप्पू कुमार सिंह के 1491 वाद निस्तारित हुए। न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता यादव के 1065 वाद निस्तारित हुए। अऩ्य न्यायाधिशों की कोर्ट के भी वादों का निस्तारण हुआ। देवबंद कोर्ट में 31 वादों का निस्तारण हुआ। प्रशासन के 432576 और बैंकों के लोन संबंधी 1865 वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किए गए। इसी तरह 4.49 लाख वाद निस्तारित हुए। लोक अदालत में नगर निगम की ओर से पेयजल व्यवस्था कराई गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाया। इस दौरान सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सैनी, महासचिव अजय कौशिक, अधिवक्ता नीरज तिवारी, विजय वालिया, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे। -----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।