Negligence at Saharanpur Hospital Newborn Loses Toe Due to Short Circuit एसएनसीयू वार्ड में झुलसे बच्चे ने गंवा दी पैर की उंगली, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNegligence at Saharanpur Hospital Newborn Loses Toe Due to Short Circuit

एसएनसीयू वार्ड में झुलसे बच्चे ने गंवा दी पैर की उंगली

Saharanpur News - सहारनपुर में जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण एक नवजात बच्चा झुलस गया। बच्चा चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उसकी एक पैर की उंगली काटनी पड़ी। मामले की जांच सिटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 16 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
एसएनसीयू वार्ड में झुलसे बच्चे ने गंवा दी पैर की उंगली

सहारनपुर करीब एक माह पहले जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट होने से एक बच्चा झुलस गया था, जिसकों यहां से चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया था। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बच्चे ने अपने पैर की उंगली गवां दी। फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट व सीएमओ प्रकरण की जांच कर रहे है, जो अभी तक जारी हैं।

दरअसल, एक निजी अस्पताल में 15 मार्च को गांव छपरेड़ी निवासी संगती पत्नी अमन को प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती कराई थी। जन्म के बाद नवजात का स्वास्थ्य देखते हुए उसको अगले ही दिन जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करा दिया था। वार्ड में लगे रेडिएट हीटर में शॉर्ट सर्किट से 17 मार्च को नवजात उसमे झुलस गया था। हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया था। हालत देखते हुए वहां चिकित्सकों को एक पैर की उंगलियां काटनी पड़ी। पहले मामले की जांच महिला अस्पताल की सीएमएस कर रही थी, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सिटि मजिस्ट्रेट व सीएमओ को जांच अधिकारी नामित किया था। नवजात के पिता अमन ने बताया कि बच्चे की तबीयत में सुधार है, बुधवार को छुट्टी हो जाएगी। चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए एक पैर की उंगलियां काट दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।