चंदा मांगने के विवाद में हुई मारपीट में 12 पर मुकदमा, पांच गिरफ्तार
Saharanpur News - बडगांव गांव नूनाबडी में धार्मिक स्थल के लिए चंदा मांगने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना में आठ लोग...

बडगांव गांव नूनाबडी में धार्मिक स्थल के लिए चंदा मांगने को को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामले मे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शुक्रवार को गांव नूनाबडी में धार्मिक स्थल के लिए चंदा मांगने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मारपीट में दोनो पक्षों के आठ लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने एक पक्ष के फुरकान, राशिद, सद्दाम, मशकूर व दूसरे पक्ष के सुल्तान, शादी व जुल्फाम को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाकर थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस ने शनिवार को एक पक्ष के आठ व दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ईद से पहले पुलिस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा है। थानाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक पक्ष के चार व दूसरे पक्ष के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।