बेसिक स्कूलों के छात्रों ने दिया जीवन बचाने का संदेश
Saharanpur News - शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बेसिक और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। बच्चों ने निबंध, नाटक, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से...

शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार बेसिक व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन, नाटक, चित्रकला, नारे लेखन आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने “जान है तो जहान है” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता पर ज़ोर दिया। बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों ने न केवल उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि यदि हम सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तो कई अनमोल जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।