Saharanpur Eid Prayer Chaos Imran Masood Faces Protest from Youths सांसद इमरान के खिलाफ की नारेबाजी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Eid Prayer Chaos Imran Masood Faces Protest from Youths

सांसद इमरान के खिलाफ की नारेबाजी

Saharanpur News - सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन भीड़ के कारण जगह नहीं बची। सांसद इमरान मसूद ने लोगों को इस्लामिया इंटर कॉलेज और कुतुबशेर मस्जिद में भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 31 March 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
सांसद इमरान के खिलाफ की नारेबाजी

सहारनपुर। अंबाला रोड स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे। भीड़ ज्यादा होने के कारण ईदगाह में जगह नहीं बची। जिम्मेदार लोग नमाज के लिए नमाजियों को इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान और कुतुबशेर मस्जिद में भेजने लगे। इसी बीच लोग मंडी समिति रोड स्थित लक्कड़ मंडी में भी नमाज पढ़ने की जिद करने लगे। सांसद इमरान मसूद लोगों को समझा रहे थे, तभी भीड़ में शामिल कुछ युवाओं ने उनका विरोध जताते हुए नारेबाजी कर दी। युवाओं ने कहा कि कि सांसद इमरान मसूद उनकी नहीं मान रहे हैं। वे मुस्लिम समाज की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे हैं। हालांकि, इमरान मसूद ने शालीनता के साथ युवाओं को समझाया और इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर नमाज पढ़ने के लिए भेजा। वहीं, कुछ लोग मंडी समिति रोड पर कारगिल गेट के पास भी सड़क पर नमाज पढ़ने की तैयारी कर रहे थे, जिन्हें सांसद इमरान मसूद ने रोका और अपील करते हुए इस्लामियां इंटर कॉलेज के लिए भेजा। इसको लेकर भी सांसद के खिलाफ लोगों में नाराजगी दिखी। सांसद इमरान मसूद का कहना है कि कुछ युवाओं ने विरोध जताया था। जिन्हें समझाकर नमाज अदा करने के लिए इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर भेज दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।