बैंक अपने सीएसआर से संवारे सहारनपुर: नगरायुक्त
Saharanpur News - सहारनपुर स्मार्ट सिटी के सौंदर्यीकरण के लिए नगरायुक्त शिपू गिरि ने बैंकों और बड़ी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सीएसआर के माध्यम से सहयोग की अपील की और उदाहरण दिया कि कैसे एचडीएफसी...

सहारनपुर स्मार्ट सिटी सहारनपुर के सौंदर्यीकरण के लिए नगरायुक्त ने बैंकों एवं बड़ी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की और सीएसआर यानि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व से शहर को संवारने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। नगरायुक्त शिपू गिरि ने बैंक व कम्पनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निजी एवं राष्ट्रीयकृत बड़े बैंक विभिन्न नगर निगमों में सीएसआर से कार्य कर रहे हैं। वाराणसी में एचडीएफसी बैंक द्वारा करीब दस करोड़ रुपये की लागत से कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना का उदाहरण देते हुए उन्होंने सहारनपुर के बैंकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने जानना चाहा कि नगर निगम क्या नवाचार कर सकता है।
नगरायुक्त ने बैंक से सीएसआर के माध्यम से निगम की कार्यदक्षता बढ़ाने के लिए नगर निगम के विभिन्न विभागों के डिजीटलाइजेशन एवं शहर के आम नागरिकों को तकनीकी के आधार पर नगर निगम की सुविधाओं से बेहतर संयोजन किये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने बैंकों से ये भी अनुरोध किया कि पूरे देश में सीएसआर के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में जो भी श्रेष्ठ व सराहनीय कार्य किए जा रहे है वे उनका अध्ययन करें और सहारनपुर में उसे लागू करें। नगरायुक्त ने कहा सहारनपुर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण शहर है, उन्होंने बैंकों से अनुरोध किया कि केवल वित्तीय पूंजी सृजन में काम करने के स्थान पर सामाजिक पूंजी सृजन में भी सहयोग करें। बैठक में कोटक बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, आईडीएफसी, इण्डियन बैंक व कोटक महेंद्रा सहित अनेक बैंकों व कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।