पुवांरका ब्लॉक प्रमुख के भाई की सड़क हादसे में मौत
Saharanpur News - जनकपुरी क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर एक कार दुर्घटना में पुवांरका ब्लॉक के प्रमुख मेहरबान मुखिया के छोटे भाई शहजाद की मौत हो गई। शहजाद कार में फंस गए थे और देर से अस्पताल पहुंचाने पर उनकी जान चली गई।...

थाना जनकपुरी क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर एसएसपी आवास के निकट पुवांरका ब्लॉक के प्रमुख मेहरबान मुखिया के छोटे भाई की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ब्लॉक प्रमुख के भाई की मौके पर ही मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। मृतक होटल व्यवसाय जुड़े हुए थे। ब्लॉक प्रमुख के भाई की मौत का पता लगने पर बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक दलों जुड़े लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दी। अंबाला रोड स्थित गांव भऊपुर निवासी पुवांरका ब्लॉक प्रमुख मेहरबान मुखिया के छोटे भाई शहजाद (39) पुत्र सुलेमान शुक्रवार देर रात देहरादून से कार से लौट रहे थे।
सुलेमान ने गांव सड़क दूधली में अपने भांजे को उसके घर छोड़ा और फिर जैसे ही कार से वह देहरादून हाईवे पर एसएसपी आवास से थोड़ा आगे पहुंचे तो रिमाउंट डिपो गेट के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से सीधी टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए शहजाद काफी देर तक कार में ही फंसे रहे। राहगीरों ने शहजाद को कार से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शहजाद को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना जनकपुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे पता लगते ही परिजनों में भी कोहराम मच गया। मेहरबान मुखिया सहित अन्य परिजन और बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए। शनिवार की सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और फिर परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव ले गए। दोपहर को उनके शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। -------- बच सकती थी जान सहारनपुर। शुक्रवार की देर रात एसएसपी आवास के निकट देहरादून हाईवे पर सड़क हादसे में घायल होने के पश्चात काफी देर तक शहजाद कार में ही फंसा रहे। परिजनों के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि कार हादसे में घायल होने के बाद काफी देर तक शहजाद कार के भीतर ही रहे, लेकिन न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही वहां से गुजरते राहगीरों ने कोई मदद की। यदि समय रहते शहजाद को मदद मिल जाती तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। क्योंकि उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाने वाले युवकों का कहना था कि जब उन्होंने शहजाद को कार से निकाला, तब उनकी सांसे चल रही थी, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते समय उनकी मौत हो गई। राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने दी सांत्वना सहारनपुर। अंबाला रोड स्थित ब्लॉक प्रमुख मेहरबान मुखिया के आवास पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, एमएलसी शाहनवाज खान, भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर, योगेश पुंडीर, सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, कांग्रेस से पूर्व विधायक मसूद अख्तर, पूर्व मंत्री शायान मसूद, रोहित सिंह राणा, बेहट विधायक उमर अली खान प्रतिनिधि उनके भाई अली खान, पार्षद सुधीर पंवार, कुर्बान, मिर्जा मसीउल्लाह खान, उस्मान मलिक, जावेद, अबुबकर शिबली, नवाजिश खान, वीर वालिया आदि ने शोकाकुल परिवार को को सांत्वना दी। ------- ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।