Youth Assaulted During Statement Recording at Police Office in Saharanpur सीओ कार्यालय में बयान दर्ज कराए आने आए युवक से मारपीट, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsYouth Assaulted During Statement Recording at Police Office in Saharanpur

सीओ कार्यालय में बयान दर्ज कराए आने आए युवक से मारपीट

Saharanpur News - सहारनपुर में एक युवक, जो पुलिस लाइन स्थित सीओ द्वितीय कार्यालय में बयान देने आया था, को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट का शिकार बनाया। पीड़ित ने कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 23 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
सीओ कार्यालय में बयान दर्ज कराए आने आए युवक से मारपीट

सहारनपुर। एक मामले में पुलिस लाइन स्थित सीओ द्वितीय कार्यालय में बयान दर्ज कराने आए युवक के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने कोतवाली सदर बाजार में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना चिलकाना के गांव बरथाकायस्थ निवासी सोनू ने बताया कि वह समाजसेवी है। उनका एक वाद दिसंबर 2024 से सीओ द्वितीय के यहां लंबित है। कुछ दिन पूर्व वह मामले में बयान देने के लिए सीओ द्वितीय कार्यालय में आए थे। वहां विपक्षी भी मौजूद थे। मामले की सुनवाई के बाद जब वह सीओ कार्यालय से बाहर निकले तो उन्हें विपक्षियों ने घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी।

आरोप है कि उनके साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।