BJP Active Member Conference Held in Chandosi with Key Leaders 2014 का इतिहास सालों का याद रखा जाएगा : गुलाब देवी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBJP Active Member Conference Held in Chandosi with Key Leaders

2014 का इतिहास सालों का याद रखा जाएगा : गुलाब देवी

Sambhal News - चन्दौसी में भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें चंदौसी विधानसभा के विभिन्न मंडलों के सदस्य शामिल हुए। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गुलाब देवी ने सरकार की उपलब्धियों को साझा किया और मोदी के 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 9 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
2014 का इतिहास सालों का याद रखा जाएगा : गुलाब देवी

चन्दौसी। आजाद रोड स्थित एक पैलेस में बुधवार को भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में चंदौसी विधानसभा के चंदौसी नगर, बहजोई नगर,बहजोई देहात, बनिया खेड़ा मंडल, नरौली मंडल और छाबड़ा मंडल के सभी सक्रिय सदस्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गुलाब देवी ने डॉ़ श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता की प्रतिमाओं पर फूल माला पहनाकर कर किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्षों मे विकसित भारत की यात्रा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भारत के गत ग्यारह वर्ष अनेक विशिष्ट परिवर्तन से गुजरे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 का इतिहास अनेकानेक वर्षों तक याद किया जायेगा। जिलाध्यक्ष चौधरी हरेन्द्र सिंह रिंकू ने भाजपा का चुनावी एवं संगठन विस्तार पर अपने विचार रखे। ब्लॉक प्रमुख सुगंधा सिंह ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत महिला उद्यमियों को लोन प्रदान किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव ने कहा कि मोदी के ये ग्यारह साल जमीन से आसमान तक बेमिसाल हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता इंद्रपाल सिंह चौहान ने की व संचालन मनोज कठेरिया ने किया। इस दौरान पूर्व एमएलसी चंद्रपाल सिंह, साध्वी गीता प्रधान, अंकित जैन, पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू, मंजू दिलेर, ओमवीर सिंह खडगवंशी, डॉ़ टीएस पाल, सतीश अरोरा, अंकुर अग्रवाल, अभिनव शर्मा, गिर्राज मौर्य, शुभम अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता मोनू, विजय यादव, चंद्रसेन दिवाकर, विकास वार्ष्णेय, राजकुमार यादव, राजश्री अग्रवाल, धीरेंद्र यादव, गिरीश रतन, सभासद तरुण नीरज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।