अनदेखी से खिलाड़ियों का सपना टूटा, गड्ढों और गंदगी में तब्दील हुआ स्टेडियम
Sambhal News - गुन्नौर तहसील के सिरोराकाजी गांव में चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम का निर्माण 2020 में किया गया था, लेकिन अब यह बदहाल हो चुका है। खिलाड़ियों के लिए उचित रखरखाव न होने के कारण वे अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।...

जनपद के गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव सिरोराकाजी में युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें खेलों में आगे बढ़ने का मौका देने के लिए वर्ष 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी और एसडीएम के प्रयास से चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम का निर्माण कराया गया था। स्टेडियम बनने के बाद कुछ समय तक खिलाड़ियों ने इसमें अभ्यास किया, लेकिन अब यह पूरी तरह बदहाल हो चुका है। संभल का चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम, जो खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने के लिए बनाया गया था आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से स्थानीय युवा खेल अभ्यास से वंचित हो रहे हैं। खिलाड़ियों और क्षेत्रीय लोग की मांग है कि जल्द से जल्द स्टेडियम की मरम्मत कर इसे फिर से खेल के योग्य बनाया जाए, ताकि युवा अपनी प्रतिभा को निखारकर जिले और देश का नाम रोशन कर सकें। गुन्नौर क्षेत्र के गांव सिरोराकाजी में बने चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम की नींव तत्कालीन डीएम व एसडीएम द्वारा भू-माफियाओं से कब्जा हटाकर रखी थी। युवाओं एवं बच्चों के लिए खेल मैदान तैयार करा कर दिया था। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा फरवरी 2020 में किया गया था। स्थानीय खिलाड़ियों के अनुसार, स्टेडियम में न तो नियमित साफ-सफाई हो रही है और न ही रखरखाव किया जा रहा है। मैदान में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा, स्टेडियम के आस-पास गंदगी और कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जिससे यह खेल के अनुकूल नहीं रह गया है। जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए प्राइवेट एकेडमी जाना पड़ता है। इस कारण उन्हें अधिक खर्च उठाना पड़ता है। जिसकी वजह से खिलाड़ियों व अभिभावकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
खिलाड़ियों में निराशा, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी
जनपद संभल के गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव सिरोराकाजी में चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम का निर्माण कराया गया था। स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी प्रशासन और संबंधित विभागों की होती है, लेकिन वर्तमान में कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी इस समस्या से दूरी बना रखी है। इसका सीधा असर उन खिलाड़ियों पर पड़ रहा है जो नियमित अभ्यास करना चाहते हैं और बड़े स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करना चाहते हैं।
2020 में क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा निखारने के लिए तत्कालीन डीएम व एसडीएम द्वारा चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम का निर्माण कराया गया था। जिससे की युवा आगे बढ़ सकें, लेकिन अनदेखी के चलते स्टेडियम बदहाल हो गया है।
- सौदान सिंह
चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम के निर्माण के कुछ दिन बाद तक खेल अभ्यास हुआ था। लेकिन धीरे-धीरे साफ सफाई न होने की वजह से स्टेडियम बदहाल होता चला गया। उसके बाद से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया।
- भगवान सिंह
क्रिकेट एवं फुटबॉल मेरा पसंदीदा खेल है। इस खेल को मैं काफी समय से खेलता रहा हूं। लेकिन चंद्रशेखर स्टेडियम बनने के बाद काफी युवाओं में खेल के प्रति जो विश्वास जगा था। वह अनदेखी की वजह से धीरे धीरे समाप्त हो गया।
- विपिन कुमार
पांच साल पहले गुन्नौर के गांव सिरोराकाजी में चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम का निर्माण कराया था। उसके बाद काफी समय तक स्टेडियम खिलाड़ियों से गुलजार रहता था। विभिन्न खेलों की युवा तैयारियां करते थे, लेकिन फिलहाल स्टेडियम की बदहाली के चलते युवा स्टेडिमय नहीं जाते हैं।
- विजय प्रताप
चन्द्रशेखर स्टेडियम के बारे में जानकारी नहीं है। मौके पर पहुंचकर जानकारी कर जांच कराई जाएगी। उसके बाद स्टेडियम की साफ-सफाई कराई जाएगी। जिससे खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें।
- आनंद कटारिया, एसडीएम, गुन्नौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।