वाड्रा के बयान पर भाजपा ने जताया रोष, प्रदर्शन
Sambhal News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को लेकर कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा ने विवादित बयान दिया है। भाजपा नेताओं ने इस बयान की निंदा की है और प्रदर्शन किया। भाजपा...

जम्मू-कश्मीर पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटको को लेकर कांग्रेस नेता रावर्ड वाड्रा ने विवादित बयान दिया है। इससे भाजपा में रोष है। गुरुवार डिस्पेंसरी रोड़ स्थित पूर्व एमएलसी चंद्रपाल सिंह पप्पू चौधरी के आवास पर भाजपा द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस दौरान जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व एमएलसी चंद्रपाल सिंह पप्पू चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में देश आतंकी हमले से हताहत है। ऐसे समय में कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा द्वारा दिया गया बयान निंदनीय है। जिस प्रकार धर्म के आधार पर आतंकियों ने 28 लोगों को मार डाला और रॉबर्ट वाड्रा को उन मृतकों से नहीं आतंकियों से हमदर्दी है। भाजपा नेता राजकुमार ठाकरे ने कहा कि यह आतंकवादी घटना नहीं। यह हिन्दुओं पर जिहादी हमला है। ऐसी स्थिति में वाड्रा द्वारा मृतकों के प्रति सहानुभूति दिखाने के बजाय एक मजहब विशेष की आड़ में आतंकियों को कवर फायर देने का काम घृणित व निंदनीय हैं। व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि इस समय पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ खड़ा है। ऐसे समय पर इनका बयान देश को तोड़ने वाला है। इस गंभीर मुद्दे का राजनीतिक ध्रुवीकरण नहीं होना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में शुभम अग्रवाल, डा. अमित वार्ष्णेय, सभासद तरुण नीरज, राजू चढ्ढा, देवेन्द्र गुप्ता मोनू, मोहित दिवाकर, मनोज वार्ष्णेय डब्बू, अभिनव शर्मा, हरीश गुप्ता, पूरन ठाकुर, मयूर वार्ष्णेय, चिरंजी दिवाकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।