कब्जे का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला व युवक से मारपीट, मुकदमा दर्ज
Sambhal News - लौहरपुरा गांव में एक दबंग ने गरीब मुख्तयार के मकान पर अवैध कब्जा कर लिया। पुलिस ने कब्जा हटवाया, लेकिन रात में दबंग ने मुख्तयार और उसकी बुजुर्ग मां पर हमला कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने...

थाना क्षेत्र के लौहरपुरा गांव में एक दबंग द्वारा गरीब व्यक्ति के मकान पर अवैध कब्जा करने का मामला गरमा गया है। पुलिस के हस्तक्षेप से दबंग ने कब्जा हटाया, लेकिन पुलिस के लौटने के बाद उसने रात में बुजुर्ग महिला और युवक के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। लौहरपुरा गांव निवासी मुख्तयार अपने टूटे-फूटे मकान को छोड़कर बहजोई में मेहनत-मजदूरी करता था। गांव के एक दबंग ने मुख्तयार के मकान पर कब्जा कर वहां पशु बांध लिए। जब मुख्तयार ने इसका विरोध किया, तो उसे धमकाकर भगा दिया गया। पीड़ित मुख्तयार तीन दिन तक पुलिस थाने के चक्कर लगाता रहा। आखिरकार, थाना पुलिस ने दबंग को दौड़ाया और कब्जा हटवा दिया। पुलिस ने दबंग द्वारा बांधे गए पशुओं को भी खुलवा दिया और वापस लौट गई। पुलिस के जाने के बाद, दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर रात में मुख्तयार और उसकी बुजुर्ग मां नफीसा पर हमला कर दिया। दोनों को चारपाई से उठाकर बेरहमी से पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। गांव वालों ने शोर सुनकर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने मुख्तयार और उसकी मां का मेडिकल परीक्षण कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।