Dandiya Dance Competition and Award Ceremony Held in Chamunda Temple Sambhal डांडिया नृत्य कॉम्पटीशन में बच्चों ने बांधा समां, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDandiya Dance Competition and Award Ceremony Held in Chamunda Temple Sambhal

डांडिया नृत्य कॉम्पटीशन में बच्चों ने बांधा समां

Sambhal News - संभल में चामुंडा मंदिर में डांडिया नृत्य कॉम्पटीशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माता रानी को चुन्नी ओढ़ाकर किया गया। बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना की और शानदार प्रस्तुतियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 10 April 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
डांडिया नृत्य कॉम्पटीशन में बच्चों ने बांधा समां

संभल। सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था के तत्वावधान में बुधवार को शहर के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित चामुंडा मंदिर में डांडिया नृत्य कॉम्पटीशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें का शुभारंभ फीता व माता रानी को चुन्नी ओढ़ाकर किया गया। उसके बाद में कार्यक्रम मौजूद अतिथियों को पटका व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई। जिसकी प्रस्तुति देकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों द्वारा डांडिया खेला गया और गानों पर बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुति देख पंड़ाल तालियों से गूंज उठा। साथ बच्चों द्वारा गेम खेले गए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान गगन वार्ष्णेय, अजय कुमार शर्मा, मंजू रावत, सरिता गुप्ता, मनु सिंह, प्रियंका चन्द्रा, प्रीति सिंह, सुमनलता शर्मा, गौरव रावत, सौरभ रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।