DM Inspects Land for Kaila Devi Police Station Amidst Concerns Over Cow Shelter Mismanagement निरीक्षण : गोशाला में मृत मिले दो गोवंश, डीएम ने जताई नाराजगी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDM Inspects Land for Kaila Devi Police Station Amidst Concerns Over Cow Shelter Mismanagement

निरीक्षण : गोशाला में मृत मिले दो गोवंश, डीएम ने जताई नाराजगी

Sambhal News - जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने शुक्रवार को कैला देवी थाने के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में मृत गौवंश मिलने पर डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 14 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण : गोशाला में मृत मिले दो गोवंश, डीएम ने जताई नाराजगी

कैला देवी थाने के निर्माण को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने शुक्रवार को कैला देवी मंदिर के समीप खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। वहीं गौशाला के निरीक्षण के दौरान दो गौवंश के मृत मिलने से डीएम ने खासी नाराजगी जाहिर की और कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई। डीएम ने पांच संबंधितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि पिछले कई वर्षों से कैला देवी थाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की बिल्डिंग में अस्थाई रूप से संचालित हो रहा है। थाने से जुड़े सभी कार्य वहीं से किए जा रहे हैं, लेकिन जमीन के अभाव में अब तक थाने के लिए स्थायी भवन का निर्माण नहीं हो सका था। डीएम ने कहा कि थाने का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उचित जगह का चयन कर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस दौरान एसडीएम वंदना मिश्रा के साथ कैला देवी आश्रम के महंत ऋषि राज गिरी भी मौजूद रहे। वहीं जमीन के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और एसपी ने कैला देवी गौशाला का भी औचक निरीक्षण किया। वहां दो गौवंशों के शव पड़े मिले, जिनसे बदबू आ रही थी। इस दृश्य को देखकर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और इसे गंभीर लापरवाही बताया। इस पर डीएम ने बीडीओ पंवासा, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान और गौशाला के केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। डीएम ने कहा इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौशाला की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ही अधिकारियों ने मृत गौवंशों के शवों को दफनाने की प्रक्रिया शुरू कराई। साथ ही गौशाला की सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि गौशालाओं में गौवंशों की देखभाल में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी स्थिति न दोहराई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।