DRM Raj Kumar Inspects Chandosi Railway Station Construction Works कार्यदायी संस्था समय से निपटाए निर्माण कार्य : डीआरएम, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDRM Raj Kumar Inspects Chandosi Railway Station Construction Works

कार्यदायी संस्था समय से निपटाए निर्माण कार्य : डीआरएम

Sambhal News - मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राज कुमार ने बुधवार को चंदौसी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 24 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
कार्यदायी संस्था समय से निपटाए निर्माण कार्य : डीआरएम

मुरादाबाद रेल मंडल डीआरएम राज कुमार ने बुधवार को चंदौसी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन अमृत योजना के तहत किए जा रहे आधुनिकी निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही कार्यदायी संस्था से समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य निपटाने के सख्त निर्देश दिए। बुधवार को डीआरएम राजकुमार अपने विशेष कोच से अचानक चंदौसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उनके आने की सूचना मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कोच से उतरने के बाद डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वचालित सीढ़ी, निर्माणाधीन शौचालय, प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के उच्चीकरण तथा मुख्य द्वार के सौंदर्यीकण के कार्य को देखा। उन्होंने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को निर्धारित समय से काम को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप सामग्री का उपयोग किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर निर्माण कार्य में कोई लापरवाही मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वह क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान चले गए। जहां उन्होंने विभिन छात्रावास आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता, सीएमआई इमरान खान, सीटीआई जाकिर अली, स्टेशन उपाधीक्षक राजू कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।