संभल महकेगा फलों की खुशबू से किसानों को मिलेंगे एक लाख फलदार पौधे मुफ्त
Sambhal News - संभल। अब जल्द ही जनपद की फिजा में फलों की भीनी खुशबू घुलेगी। जिले के किसानों को बरसात के सीजन में उद्यान विभाग की ओर से एक लाख फलदार पौधे निशुल्क वितर

अब जल्द ही जनपद की फिजा में फलों की भीनी खुशबू घुलेगी। जिले के किसानों को बरसात के सीजन में उद्यान विभाग की ओर से एक लाख फलदार पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने नर्सरी तैयार करवानी शुरू कर दी है। जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना और जिले में हरियाली को बढ़ावा देना है। नर्सरी में आम, अमरूद, कटहल, जामुन सहित कई किस्मों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जैसे ही मानसून दस्तक देगा, जिलेभर के किसानों को इन पौधों का मुफ्त वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना से न केवल किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा। विभाग का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ लें और फल उत्पादन को प्रोत्साहित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।