First City Magistrate Sudhir Kumar Takes Charge Amid Administrative Changes नगर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के दूसरे दिन ही बदला कार्यक्षेत्र, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFirst City Magistrate Sudhir Kumar Takes Charge Amid Administrative Changes

नगर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के दूसरे दिन ही बदला कार्यक्षेत्र

Sambhal News - जनपद में पहले नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही अपने कार्यक्षेत्र में बड़े बदलाव किए। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र को नगर मजिस्ट्रेट के दायित्व से...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 25 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
नगर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के दूसरे दिन ही बदला कार्यक्षेत्र

जनपद में पहली बार नियुक्त नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन उनके कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव कर दिया गया। यह फैसला प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुनियोजित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट के ज्वाइन करने के बाद डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने सदर कोतवाली, हयातनगर और नखासा थाना व हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी थी लेकिन उनके पद के अनुरूप हजरतनगर गढ़ी पूर्ण रूप से ग्रामीण क्षेत्र है और दूसरी नगर पंचायत। लोगों की प्रतिक्रिया व अधिकारियों से वार्ता के बाद डीएम डा. पैंसिया ने दूसरे दिन ही उनके कार्यक्षेत्र में संशोधन करते हुए हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र को नगर मजिस्ट्रेट के दायित्व से हटा दिया गया है। अब सुधीर कुमार सदर कोतवाली, हयातनगर और नखासा थाना क्षेत्रों की कानून-व्यवस्था संभालेंगे। साथ ही वे विनियमित क्षेत्र के नियत प्राधिकारी और मंडी समिति के सभापति का भी दायित्व निभाएंगे। नगर मजिस्ट्रेट ने तीन दिन पूर्व ही कार्यभार ग्रहण किया है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट के लिए एडीएम कार्यालय परिसर में स्वतंत्र भवन के निर्माण की भी योजना तैयार हो चुकी है। गौरतलब है कि 24 नवंबर 2024 को नगर क्षेत्र में हुए सर्वे के दौरान हिंसक घटनाएं सामने आई थीं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि शहर की जटिल प्रशासनिक स्थिति को एक स्वतंत्र मजिस्ट्रेटीय निगरानी की आवश्यकता है। इसी पृष्ठभूमि में नगर मजिस्ट्रेट की तैनाती का निर्णय लिया गया, ताकि कानून-व्यवस्था, शहरी विकास और जनशिकायतों का निस्तारण समयबद्ध हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।