एक लाख के पार हुआ सोने का भाव तो घट गई बिक्री
Sambhal News - सहालग के सीजन में सोने की कीमतें 1 लाख रुपये के पार पहुंच गई हैं। इसके चलते ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। मध्यम वर्ग के लोगों के लिए जेवर खरीदना मुश्किल हो गया है। सर्राफा कारोबारियों को भी मंदी...

सहालग के सीजन में सोने की कीमतें निरंतर आसमान छू रहीं हैं। मंगलवार को 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख रुपये के ऊपर पहुंच गया। भाव में तेजी के चलते शहर के सर्राफा बाजार में ग्राहकों की संख्या काफी घट गई है। ग्राहक अब सोने की खरीदारी करने से कतरा रहे हैं, जिससे कारोबारियों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। जेवर 14, 18, 20 और 22 कैरेट के सोने से तैयार किया जाता है, 24 कैरेट के सोने के केवल बिस्किट बनते हैं। सोने की महंगाई से दुकानदार खाली बैठे हैं और उनकी आमदनी पर गहरा असर पड़ा है। शादी बाले घरों के लोग चिंतित
जिन घरों में शादियां हैं, उन परिवारों में सोने-चांदी के जेवर खरीदने के लिए लोग परेशान हैं। मध्यम वर्ग के लोगों को खासकर ज्यादा परेशानी हो रही हैद्ध उनके लिए सोने के जेवर खरीदना मुश्किल हो गया है। दिन प्रतिदिन सोने के दाम बढ़ रहे हैं। आभूषणों की कीमतों में हुई वृद्धि से इसे खरीद पाना लोगों के लिए अब मुश्किल हो गया है। हल्के आभूषण भी काफी महंगे मिल रहे हैं।
बोले सर्राफा कारोबारी
सहालग के सीजन में सोने और चांदी के दाम बढ़ने से कारोबारी खाली बैठे हुए हैं, ग्राहक बाजार में नहीं आ रहे हैं। जिससे कारोबार में काफी मंदी आ गई है। ग्राहकों और दुकानदारो में समन्वय कम होता जा रहा है। यदि जल्द ही स्थिति नहीं सुधरी तो सराफा कारोबार को बड़ा झटका लग सकता है।
- कुलदीप ऐरन, सर्राफा कारोबारी।
सोने की कीमत में उछाल से बाजारों की रौनक खत्म हो गई है। छोटे कारोबारियों पर प्रतिकूल असर पड़ा है, तेजी के कारण छोटे कारोबारी बाजार से जल्द गायब हो जाएंगे। वहीं कारीगर भी बढ़ती कीमतों के कारण बाजार से दूर होते जाएंगे और पूरा कारोबार अरबपतियों के हाथ में आ जाएगा।
- नरेंद्र कुमार अग्रवाल, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष।
ग्राहक पुराना सोना लेकर आ रहे हैं और उनसे हल्के जेवर बनवा रहे हैं। जिसका सीधा असर कारोबार पर पड़ रहा है। सोने की कीमतों में वृद्धि होने से ग्राहक अब सोने की खरीदारी करते हुए घबरा रहे हैं।
- उत्कर्ष, सर्राफा कारोबारी।
सोने के दाम पहली बार एक लाख रुपए से पार हुआ है। इतनी महंगाई के चलते सोने की बिक्री मंद पड़ गई है। सहालग के सीजन में उनके पास खाने के लिए भी समय नहीं मिलता था लेकिन अब सोने की महंगाई से दुकान पर ग्राहक ही नहीं आ रहे हैं।
- नितिन अग्रवाल, सर्राफा कारोबारी।
आज सोने के आभूषण एक आम आदमी की पहुच से दूर हो चुके है। सोने के दाम आज रिकार्ड तोड़ दिया है। जिसका असर आज बाजार में देखने को मिल रहा है। बाजार में 18 कैरेट ज्वेलरी ही बेची जाती हैं। परंतु भाव बढ़ने के कारण बाजार से ग्राहक गायब से हो गया है। चांदी का भाव भी महंगा होने के कारण पायल भी महिलाओं की पहुच से दूर ही गई है। - प्रभात अग्रवाल, सर्राफ कारोबारी
अब तो सोना आम आदमी की पहुँच से बाहर हो गया है। शादी-ब्याह के लिए गहने बनवाना मुश्किल हो गया है। पहले जैसी बात नहीं रही, अब सोना सिर्फ सपना बनकर रह गया है।
- शशि गुप्ता, संभल
सोने का दाम बढ़ना निवेशकों के लिए अच्छा है। जो पहले से निवेश कर चुके हैं, उन्हें लाभ मिलेगा। लेकिन आम महिलाओं के लिए यह चिंता की बात है, क्योंकि पारंपरिक खरीदारी अब आसान नहीं रही।
- संगीता गुप्ता, कोट पूर्वी
सोने का एक लाख तक पहुँचना चौंकाने वाला है, लेकिन ये आर्थिक बदलाव का संकेत भी है। हमें अब पारंपरिक निवेश की सोच से आगे बढ़कर विकल्पों पर विचार करना चाहिए।
- चित्रा यादव, कमालपुर, संभल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।